Housefull 5 ने वीकेंड पर दिखाया दम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और सोनम बाजवा जैसे 20 स्टार्स से सजी कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए मेकर्स की चांदी की दी है। रिलीज के दो-तीन बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। आलम ये था कि ये फिल्म 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर पाएगी या नहीं इसे लेकर भी संशय बना हुआ था। हालांकि वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करते हुए ‘हाउसफुल 5’ ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है।

अक्षय कुमार ने लगाई हाफ सेंचुरी

‘हाउसफुल 5’ के इस वीकेंड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह काफी जबरदस्त रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दम दिखाते हुए शनिवार को जहां बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो वहीं रविवार को इसका कमाई में जबरदस्त उछाल देखी गई। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ का टोटल कलेक्शन 153.75 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ के लिए वीकेंड पर सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी इवनिंग शो के लिए देखी गई है। सुबह के वक्त शोज के के लिए 9.29% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। दोपहर में 29.13%, शाम के समय में 35.29% और रात के शोज के लिए 22.01% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 9वें दिन आकर भले ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन इसे अपना बजट निकालने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी। दरअसल, ‘हाउसफुल 5’ का बजट कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये बताया जाता है। इसका मतलब साफ है कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने अभी तक अपने बजट की कुल आधी कमाई ही की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles